शहर की टूटी फूटी सड़कों के बीच बैठ चार चांद लगा रहे आवारा पशु

0
79

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की टूटी फूटी गड़ेदार सड़को से जहां शहर वासी परेशान हैं वही इन सड़कों के बीच आवारा पशु विचरण और बीच सड़क पर बैठ सड़कों की खूबसूरती पर चार चांद लगा वाहन चालकों के लिए बाधा बन रहे हैं दरअसल शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं के झुंड राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं नगर निगम प्रशासन इन आवारा पशुओं को पकड़ने और पशुपालकों पर कोई कार्यवाही करने के मूड में नहीं है बीच सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण को लेकर अनेक बार समाचार पत्रों के माध्यम से नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है परंतु नगर निगम के कानो पर जूं नहीं रेंग रही है नगर निगम के द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए लाखों रुपए का वाहन भी क्रय किया गया है परंतु इसके बाद भी उसका उपयोग नहीं हो कर लाखों का वाहन धूल चाट रहा है आवारा पशुओं को लेकर जिला कलेक्टर के द्वारा दंडात्मक कार्यवाही करते हुए धारा 144 भी लागू की परंतु फिर भी निगम प्रशासन ऐसे पशुपालकों को तलाश उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर सका मुख्य मार्गों पर पशुओं से होने वाले एक्सीडेंट की संख्या भी अधिक है लेकिन कार्यवाही के नाम पर सब टाय टाय फिश अब जबकि नगर सरकार अमल में आ चुकी है ऐसे में निगम की महापौर को इस ओर ध्यान देकर कोई ठोस कार्यवाही करना चाहिए ताकि वाहन चालकों को राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here