बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) देश में बढ़ते महिला अपराध और रेप की बढ़ती घटनाओं पर कठोर कानून ला ने के उद्देश को लेकर सिकर राजस्थान का यह युवक विक्रम जाट 7 मई 2022 को कश्मीर के लाल चौक से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश लेकर पदयात्रा पर निकला तीन माह से पैदल चलने के बाद रविवार को बुरहानपुर से गुजरते समय उसने मीडिया से बात की उसने बताया कि देश में बेटियों पर आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं रेप गेंगरेप आम बात हो गई है अपराधियों पर कानून का कोई डर बाकी नहीं है ऐसे अपराधों पर नए कड़े कानून बने इसके लिए वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करन नए कानून बनाने की मांग करेंगे कृषक परिवार का यह युवक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश को लेकर देश भर में अलख जगाने निकला है विक्रम जाट ने इस प्रतिनिधि से विशेष बात करते हुए बताया कि वह अपना घर बार परिवार छोड़कर अकेला निकला है केवल इस बात के लिए कि आज देश में रेप गैंग रेप की घटनाएं बढती जा रही है अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है इस पर नए कानून बनाए जाना चाहिए बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की इस मोहीम को तब ही सफल माना जा सकता है जब सरकार इस पर कढई से अमल करनए कानून बना कर अपराधियों के हौसलों पर लगाम लगाए।