चौथी बार निगम पर भाजपा का कब्जा माधुरी पटेल ने दर्ज कराई जीत

0
97

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम के चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में गए यहां भाजपा चौथी बार सत्ता में होगी माधुरी पटेल का यह दूसरा कार्यकाल होगा इससे पूर्व वर्ष 2009 से 2014 तक नगर निगम बुरहानपुर की महापौर रह चुकी है मतों की गणना में पहले राउंड से कांग्रेस ने बढ़त बनाकर भाजपा को निराश कर दिया था लेकिन मतगणना के छठवें अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने बढ़त हासिल की मतों की गणना के अंतिम छठे राउंड में कांग्रेस को 52281 मत प्राप्त हुए वहीं भाजपा को 52823 मत प्राप्त होने से उन्होंने 542 मतों से जीत दर्ज कराली। नगर निगम बुरहानपुर के चुनाव होने के बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि कांग्रेस की शहनाज इस्माइल अंसारी चुनाव जीत जाएगी लेकिन जब मतों की गिनती शुरू हुई तो मुकाबला कांटे का देखा गया मतों की गिनती के अंतिम दौर में पासा पलटा और माधुरी अतुल पटेल चुनाव जीत गई यह मतों की ध्रुवीकरण होने से यह स्थिति बनी। एमआईएम के द्वारा 10 हजार से अधिक वोट लेने के चलते यह स्थिति बनी है माधुरी अतुल पटेल ने अपनी इस जीत को जनता और पार्टी की जीत बताते हुए इसका श्रेय केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना को देते हुए कहा कि भाजपा विकास की पहचान है शहर में विकास होगा जल आवर्धन सीवरेज और सड़कों के निर्माण पर ध्यान दिया जाएगा। माधुरी अतुल पटेल की जीत पर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा के जिस प्रकार लक बाय चांस शहनाज अंसारी को कांग्रेस का टिकट मिला ठीक वैसे ही माधुरी अतुल पटेल को लक बाय चांस जीत मिली है चुनाव परिणामों से पूर्व राजनीतिक पंडित कांग्रेस की जीत बता रहे थे लेकिन मात्र 542 वोटों से भाजपा की माधुरी पटेल की जीत ने सभी के मुगालते दूर निगम पर अपना कब्जा जमा लिया पार्षद चुनाव में भाजपा के 20 से अधिक पार्षदों ने जीत दर्ज कराई जबकि कांग्रेस के 15 एमआईएम और 12 अन्य जीतकर नगर निगम पहुंचे हैं ऐसे में भाजपा पूर्ण रूप से निगम की सत्ता पर काबिज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here