भाजपा कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर ईवीएम कल उगलेगी परिणाम

0
131

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए हुए मतदान के परिणाम आज आएंगे इसको लेकर रेणुका माता रोड स्थित कृषि मंडी में मतों की गिनती को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। इसको लेकर जिला कलेक्टर ने मतगणना से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रातः 7 बजे अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। महापौर और वार्ड पार्षदों के लिए 6 जुलाई को वोट डाले गए थे जिसमें 1.23 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था बुरहानपुर नगर निगम महापौर के लिए भाजपा कांग्रेस आप पार्टी एम आई एम बहुजन समाज पार्टी के साथ ही तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे मुख्य मुकाबला भाजपा कांग्रेस के बीच हुआ इस कांटे की टक्कर में भाजपा कांग्रेस दोनों ही अपनी जीत के दावे कर रहे हैं बुरहानपुर नगर निगम में 2004 से भाजपा का कब्जा रहा है यह कब्जा भाजपा बरकरार रखने के लिए चुनाव में पूरा जोर लगाया है वहीं कांग्रेस ने भी महापौर के चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकी है ऐसे में दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही है भाजपा और कांग्रेस की जीत हार में आप पार्टी और एम आई एम की महत्वपूर्ण भूमिका देखी जा रही है यदि एम आई एम अधिक वोट लेती है तो इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है वही आप पार्टी अगर अधिक वोट लेगी तो इससे नुकसान भाजपा को हो सकता है अब जबकि मतगणना को चंद घंटे शेष है सभी को मतगणना के साथ परिणाम का इंतजार है महापौर के साथ ही वार्ड पार्षदों की हार जीत में भी एम आई एम और आप पार्टी के साथ निर्दलीयों और भाजपा कांग्रेस के बागियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। शहर के 48 वार्डों में 210 पार्षद पद के प्रत्याशी भी मैदान में थे इससे भी महापौर के परिणाम पर असर पड़ेगा अनेक वार्डो में भाजपा कांग्रेस के बागी पार्षद पद चुनाव में मैदान में थे ऐसे में उन्होंने अपने साथ महापौर के लिए किसे वोट डलवाया यह स्पष्ट नहीं है यह तो ईवीएम के परिणाम मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा वैसे रविवार 17 जुलाई को प्रात 9:00 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी और 11:00 बजे तक महापौर के रुझान सामने आने की उम्मीद की जा रही है वहीं वार्ड पार्षदों के रुझान भी इसके साथ ही सामने आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here