समुदाय विशेष के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ एक विषय में सभी को किया फेल

0
158

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा परिणामों अंक सूची में त्रुटियों व अन्य मामलों को लेकर हमेशा समाचारों में सुर्खियां बटोरते आया है लेकिन इस समय मामला शासकीय स्कूलों और उर्दू माध्यम के मुस्लिम बालक बालिकाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाला है बोर्ड द्वारा 29 अप्रैल को हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए उसमें बुरहानपुर की दो शासकीय स्कूलों आर्ट्स और वाणिज्य संकाय में अर्थशास्त्र विषय के सभी छात्रों को एक समान अंक देकर फेल करने का मामला सामने आया है जिससे माध्यमिक शिक्षा मंडल की उर्दू दुश्मनी उजागर हुई है बुरहानपुर के इतिहास में यह पहला अवसर है कि एक स्कूल के एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं की अर्थशास्त्र के पेपर में समान अंक देकर फेल किया गया है जिससे छात्र छात्राओं और पालकों के साथ शाला प्रबंधन में भी रोष देखा गया है बोर्ड द्वारा यह त्रुटि किस प्रकार हुई इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है इस मामले को लेकर जब संकुल प्राचार्य श्रीमती रजिया खान से बात की गई तो उन्होंने भी इस परिणाम पर हैरत जताते हुए कहा कि मेरे संकुल की हरीपुरा उर्दू हाई सेकेंडरी स्कूल और खैराती बाजार उर्दू हाई सेकेंडरी स्कूल के कक्षा बारहवीं के अर्थशास्त्र विषय में लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राओं को एक समान अंक देकर फेल किया गया है जो गंभीर मामला है यह त्रुटि किस प्रकार हुई इस मामले को बोर्ड द्वारा संज्ञान में लाया जाना चाहिए वही बुरहानपुर की दो शासकीय स्कूलों सहित अन्य निजी स्कूलों के भी इसी विषय में अनेक छात्र छात्राओं के अनुत्तीर्ण होने के मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है और भोपाल में प्रदेश स्तर पर एनएसयूआई के द्वारा बोर्ड सचिव को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि इन स्कूलों के परीक्षा परिणाम पर बोर्ड जांच कर पुनः परिणाम जारी करें ताकि बच्चों के भविष्य को खिलवाड़ से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here