बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में अवैध हथियारों के निर्माण और उसके परिवहन की भर्ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध देसी पिस्टल के निर्माण, परिवहन एवं व्यापार पर रोक लगाने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है। निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर. सेंगर एवं एसडीओपी यशपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खकनार के.पी.धुर्वे के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम को अवैध देसी पिस्टलों की धरपकड़ में एक बड़ी सफलता मिली मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम पाचौरी से ग्राम टीका बलड़ी की तरफ 2 व्यक्ति अवैध रूप से हथियार लेकर आने वाले है सुचना से पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे, अपनी टीम के साथ ग्राम पांगरी से टीकाबलड़ी रास्ते पर नाकाबंदी कर जंगल की तरफ से दो व्यक्ति पैदल आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा तथा नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम सुग्रीव पिता अंगद धाकड़ 50 साल तथा बीरबल पिता उम्मेद धाकड़ ग्राम बल्लीपुरा जौरा मुरैना का रहना बताया । तलाशी में अंगद धाकड़ केपास से 06 नग हस्तनिर्मित पिस्टल सिल्वर व काले रंग के मिले तथा बीरबल पिता उम्मेद धाकड़ के पास से05 नग हस्तनिर्मित पिस्टल सिल्वर व काले रंग मिले। दोनो आरोपियों के पास से कुल 11 नग पिस्टल जप्त कर आरोपिगणों को गिरफ्तार कर 25(1-B) (A) आयुध अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।