बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) केन्द्र सरकार की किसान और मजदूर विरोधी नीतियों और निजीकरण के साथ पुरानी पेंशन को बंद करने के विरोध में देश भर की ट्रेड युुनियनों के अव्हान पर देश में बैंक पोस्ट ऑफिस व अन्य केन्द्रीय कार्यालयों में 28.29 मार्च को पूर्ण रूप से हडताल रहेगी, 28 मार्च को पोस्ट ऑफिस बैंक व सभी कार्यालय बंद रहे। ट्रेड युनियनों के मांग है कि सरकार उपक्रमो का निजीकरण बंद करे और पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करे। हडताल के चलते सभी बैंक पोस्ट ऑफिस बंद रहे बैंक और पोस्ट ट्रेड यूनियन के साथ ही स्वंतंत्र ट्रेड यूनियन ने भी इस हडताल में अपना पूर्ण सहयोग देकर इस बंद को सफल बनाने में सहभागीता निभाई। हडताल के प्रथम दिन बैंक और पोस्ट ऑफिस के पदाधिकारीयों ने बैंक पोस्ट ऑफिस के समक्ष जमा होकर घंटो नारेबाजी कर केन्द्र की श्रम विरोधी नीतियों की मुखालफत की और सरकार से मांग की के वह निजीकरण बंद करे श्रमिको को उनका अधिकार मिले। देश भर की टे्रड युनियनों के साथ एसटीयू ने भी इस हडताल को अपना समर्थन दिया जिस की घोषणा इस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता रहमतउल्ला साहब ने त्रिवेन्द्रम में प्रेस मीट में की ट्रेड यूनियनों की केन्द्र सरकार से मांग है कि वह नीजिकरण बंद करे मजदूरों और किसानो को उनका हक दे, दो दिवसीय हडताल के चलते प्रथम दिन जिले में बैंको का व्यवहार पूरी तरहां बंद रहा जिस के चलते करोडों रूपये का लेन देन प्रभावित हुआ।