बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में बच्चों और उनके परिवारों को सैर सपाटे के लिए मरीचिका उद्यान मात्र एक विकल्प है जहां परिवार बच्चों के साथ पहुंचकर सैर सपाटा कर बच्चे मौज मस्ती कर सके इस दरमियान उन्हें पेयजल को लेकर कोई स्वच्छ और उचित व्यवस्था नहीं होने से यहां आने वाले परिवारों को पेय जल के लिए परेशान होते देखा गया है कहने को तो यहां नगर निगम की ओर से वर्षों पूर्व एक सामाजिक संगठन के द्वारा वाटर कूलर लगाकर दिया गया है लेकिन उसकी दुर्दशा और दयनीय स्थिति के साथ उसके चारों ओर फैली गंदगी वहां तक पहुंचने के लिए बाधक है यहां उद्यान में बच्चों के मनोरंजन के लिए आधी अधूरी व्यवस्थाएं हैं बच्चों की ताप्ती एक्सप्रेस ट्रेन वर्षों से बंद है लेकिन निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है शहर के मध्य शौकत गार्डन राजनीति के चलते नष्ट होकर कूड़ा दान बन चुका है रेणुका माता उद्यान शहर से दूर है ऐसे में मरीचिका उद्यान गर्मी के मौसम में मात्र एक विकल्प है लेकिन इसके विकास को लेकर निगम प्रशासन उदासीन है गार्डन प्रभारी का ध्यान उद्यान के विकास पर नहीं होकर अन्य ओर है जिसके चलते यहां पेयजल जैसी आवश्यक व्यवस्था भी नहीं है गर्मी का मौसम आरंभ हो चुका है ऐसे में उद्यानों की मांग बढ़ जाती है लेकिन फिर भी यहां फैली अव्यवस्थाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही है मरीचिका उद्यान सहित रेणुका उद्यान के विकास और वहां पेय जल की व्यवस्था के साथ प्याऊ के चारों ओर साफ सफाई की व्यवस्था सुधारने हेतु निगम आयुक्त को स्वयं ध्यान देकर कार्य कराना होगा तब यहां आने वाले परिवारों को सुविधा मिलेगी।