बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के ग्राम सारोला अंबाडा के बीच हुआ बड़ा हादसा ट्रेक्टर ट्रॉली और आयशर में जोरदार भिड़ंत हो गईए जिसमे करीब 15 से 20 लोग बूरी तरह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। बुरहानपुर जिले के शिकारपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सारोला अंबाडा के बीच शादी में जा रहे बारातियों से भरा आयशर सामने से आ रहे इटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई जिस मे करीब 15 से 20 लोग घायल हो गए है इसमें 2 लोग गंभीर घायल है बाराती नेपानगर के निवासी है और वह शादी के लिए महाराष्ट्र के मलकापुर जा रहे थे तभी अचानक रास्ते मे यह हादसा हो गया सभी घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जंहा सभी का इलाज किया जा रहा हैए वही तत्काल सभी को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है तथा गम्भीर घायलों का ईलाज भी किया जा रहा है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में रिवाज है कि शादी ब्याह में जाने के लिए ऐसे ही लोडिंग वाहनों का उपयोग किया जाता है जिसमें ग्रामीण भरकर बारात में जाते हैं इससे पूर्व भी ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के हादसे सामने आ चुके हैं लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं जिसका परिणाम है कि हादसों में अनेक लोग घायल होते हैं तथा अनेक बार ऐसे हादसों में ग्रामीणों की मौत भी हुई है यह हादसा भी ऐसा ही है जब नेपानगर से मलकापुर के लिए लोडिंग वाहन में ग्रामीण भरकर शादी में जा रहे थे।