बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच जिला प्रशासन के अजब गजब आदेश जारी हुए हैं जहां एक ओर शहर में प्रवेश के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है इस के लिए महाराष्ट्र की सीमा से लगे लोनी चेक पोस्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच टीम तैनात की गई है जो सड़क मार्ग और रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों की जांच कर रही है जिससे रेल और सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों में संक्रमण के प्रति दहशत बड़ी है वहीं दूसरी ओर इंदौर व अन्य सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों की कोई जांच और पूछ परख नहीं हो रही है जबकि इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है वहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं वहां से आने वालों पर कोई सख्ती नहीं जबकि महाराष्ट्र सड़क रेल मार्ग से आने वालों पर रोक वहीं दूसरी ओर अगर हम शहर की बात करें तो यहां संक्रमण के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं मॉल हो या फिर अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान यहां प्रोटोकॉल का कोई पालन नहीं हो रहा है आम नागरिक बिना मास्क बाजार में घूम रहे हैं नगर निगम और जिला प्रशासन की रोको टोको अभियान टीम का मैदानी अमला मैदान से नदारद है बसों में बिना मास्क के यात्रियों का परिवहन किया जा रहा है यहां चालक परिचालक भी बिना मास्क सवारियों को ढोंने का काम कर रहे हैं लेकिन बॉर्डर और रेलवे स्टेशन पर संक्रमण की दहशत से यात्री परेशान होकर ऐसे में जन चर्चा है कि अजब प्रशासन के गजब आदेश इसलिए आवश्यक है कि जिला प्रशासन को संक्रमण रोकने के उपायों को लेकर अपने आदेशों पर विचार करना चाहिए ताकि सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग और शहर में समानता आए ।