बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हर घर जल योजना के तहत नगर निगम द्वारा जल आवर्धन योजना प्रारंभ की गई है लेकिन इस योजना के तहत बिछाई जाने वाली पाइपलाइन सीवरेज लाइनों से होकर गुजरने पर दूषित जल की संभावनाएं बड़ी है और इसी का कारण है कि शहर में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है इस समस्या को लेकर शहर की ताप्ती सेवा समिति के द्वारा एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को देते हुए कहा गया है कि शहर में “हर घर नल योजना” के अंतर्गत बिछाई गई जल पाइपलाइनें नागरिकों के लिए वरदान नहीं, बल्कि अभिशाप बनती जा रही हैं। कई क्षेत्रों में पाइपलाइनें गंदी नालियों और सीवरेज मार्गों से होकर निकाली गई हैं, जिससे दूषित जल सीधे घरों में पहुँच रहा है। इस दूषित पानी के सेवन से शहर में डायरिया, उल्टी-दस्त और संक्रमण बीमारियाँ तेजी से फैल रही हैं, दूषित जल के सेवन से कई नागरिकों के बीमार पड़ने तथा दो नागरिकों की मृत्यु की दुखद घटनाएँ भी सामने आई हैं। इस बारे में समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए बताया कि यह केवल एक प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि एक जनस्वास्थ्य आपदा है। शहर की आम जनता लंबे समय से गंदे पानी की शिकायत लेकर नगर निगम और स्थानीय प्रशासन को आगाह करती रही है, परंतु समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए। यदि प्रारंभ में ही सुधार किया जाता, तो आज यह स्थिति न बनती। अब यह सिर्फ पानी का नहीं, नागरिकों के जीवन का प्रश्न है।इस योजना के कार्यान्वयन में गंभीर तकनीकी खामियाँ हैं। पाइपलाइनें नालियों से होकर गुजर रही हैं, जोड़ों की सीलिंग ठीक नहीं है और नियमित क्लोरीनेशन की व्यवस्था नहीं है। यह योजना अपने उद्देश्य में पूरी तरह विफल हो चुकी है। ताप्ती सेवा समिति व्दारा आगामी दिनों में “शुद्ध जल – सुरक्षित जीवन” नाम से एक व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें नागरिकों को दूषित जल से बचाव, शिकायत प्रक्रिया, और जल शुद्धिकरण के तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएग इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत उपाध्यक्ष अत्ताउल्लाह खान राजीव खेड़कर अजयबालापुरकर रियाज उल हक अंसारी इकबाल अंसारी राजेश भगत मीडिया प्रभारी विवेक हकीम आदि लोग मौजूद थेे।










