बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कोई सप्ताह भर पहले कलेक्टर की अध्यक्षता में यातायात सुधार समिति की बैठक आयोजित कर शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अनेक सुझाव के बाद प्रस्ताव पास कर नगर निगम और यातायात विभाग को कुछ जिम्मेदारियां दी गई थी परंतु इस बैठक को लगभग सप्ताह भर होने को है लेकिन ट्रैफिक सुधार का कोई प्लान अब तक फील्ड पर नजर नहीं आ रहा है पहले की तरह अब भी गुजराती समाज मार्केट तहसील कार्यालय के समक्ष कमल टॉकीज गांधी चौक आदि क्षेत्रों में वैसे ही बिगड़ी व्यवस्था देखने को मिल रही है बे तरतीब वाहन पार्किंग दुकान संचालकों का सामान दुकानों के बाहर अवैध फेरी वालों का मुख्य मार्ग पर जमावड़ा होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के समक्ष सैकड़ो वाहनों की पार्किंग टेंपो स्टैंड अनाज मंडी में टांगे ऑटो वालों का जमावड़ा इस बैठक के बाद कुछ भी सुधार नहीं बस बंद कमरे में बैठक सुधार के प्रस्ताव कागजों पर पास लेकिन फील्ड पर जीरो बटे सन्नाटा इस मामले में नगर निगम ने भी कोई कार्यवाही शुरू नहीं की वही सूबेदार भी मौन रोड पर निकलने और कार्यवाही करने में उनकी कोई रुचि नहीं अनाज मंडी से आजाद नगर तक चलने वाले ऑटो और टांगों का संचालन अनडे बाजार से करने को लेकर अनेक बार कागजों पर प्लान तैयार किए गए लेकिन सब टायं टायं फिश अब भी यातायात समिति की बैठक हुई सुझाव पर प्रस्ताव बने और फाइलों में बंद भला ऐसे से कैसे सुधर सकती है यातायात व्यवस्था इसके लिए अमल और उसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग जरूरी है तब कहीं जाकर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है