बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मानव सेवा को समर्पित संस्था “खुशी के पाल” ने तीज कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न समाज की महिलाओं के पारंपरिक वेशभूषाओं में एकता का दिया परिचय संस्था की संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया की संस्था द्वारा वर्ष में एक बार सभी सदस्यों और मित्रों का तीज कार्यक्रम आयोजित कर अपनी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मिलन समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें सभी समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया संस्था की ओर से बेस्ट तीज क्वीन ,बेस्ट डांस, बेस्ट रैंप वॉक, बेस्ट ड्रेस के भी इनाम रखे गए थे श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि तीज क्वीन का अवार्ड श्रीमती स्नेहल चौहान को बेस्ट डांस का श्रीमती कंचन सलूजा को बेस्ट रैंप वॉक का श्रीमती नूपुर अग्रवाल इनको बेस्ट ऑल राउंडर का श्रीमती वंदना बागड़ी और बेस्ट ड्रेस का श्रीमती नेहा शर्मा को अवार्ड दिया गया कंप्लीमेंट्री अवार्ड श्रीमती जौली चीमा, तान्या वासवानी ,निकिता तापड़िया ,सीमा सैनी,मान्य सबलानी, श्रीमती राखी मिश्रा और जय श्री ठाकुर जी द्वारा दिया गया कार्यक्रम में पारंपरिक डांस और विभिन्न आयोजन के बाद स्वादिष्ट भोजन का भी कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रिचा सलूजा,शिखा शर्मा, साक्षी माखीजा,मीनाक्षी शर्मा, सिल्की सलूजा, रितु कीर आदि का विशेष सहयोग रहा संचालन फाल्गुनी सोनी द्वारा किया गया