सड़क के गड्डों पर भी झलकी गुटबाजी युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गड्डो पर दिखी राजनीति

0
178

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और यही कारण है कि जिला अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस का एक गुट मैदान में है तो युवक कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस का दूसरा गुट भी गड्डों की राजनीति को लेकर मैदान में दिखा सड़क के गड्डों को स्विमिंग पूल बताकर उसमें बैठकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा कि रोड के गड्डों की तरह प्रदेश में रोजगार शिक्षा को लेकर भी बहुत बड़े-बड़े गड्डे हैं जिस में प्रदेश का युवा गोते खा रहा है यह कब भरे जाएंगे कांग्रेस गुटों में बट कर भाजपा का विरोध कर रही है जिसका कारण है कि कांग्रेस के इस विरोध का असर दिखाई नहीं दे रहा है शहर की खस्ताहाल सड़कों शहर के विकास को लेकर कांग्रेस का एक गुट निरंतर मैदान में डटा है अच्छा यह होता कि कांग्रेस का दूसरा गुट भी जनहित और शहर हित में साथ होकर एक जुट के साथ रोड पर उतरकर आंदोलन करते तो भाजपा पर इस विरोध का प्रभाव अधिक पड़ता लेकिन गुटों में बट कर राजनीति शहर के विकास में बाधा बनी हुई है पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियों में गुटबाजी साफ दिखाई दे रही है लेकिन यह राजनेता अपने राजनीतिक स्वार्थ को सामने रखकर राजनीति में है शहर के विकास के नाम पर जिला शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सभी में पिछड़ा हुआ है लेकिन नेता राजनीति अपने एंगल से कर स्वयं की दुकान चमकाने पर अधिक विश्वास रखते हैं उन्हें आम जन की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं —।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here