बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भीषण गर्मी और जल संकट समाधान के लिए आयुक्त का अडिय़ल रवैया क्षेत्र वासियों की समस्या को और जटिल बना दिया है राजपुरा और माहर्षियानंद वार्ड के मध्य वाटर सप्लाई लाइन की चाबी एक पखवाड़े से खराब होने पर क्षेत्र के लोगों को जल सप्लाई नहीं हो रहा है जिस की शिकायत क्षेत्र के लोगों सहित वार्ड पार्षद एहफाज मुज्जुमीर और अजय बालापुरकर के द्वारा आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से की गई लेकिन आयुक्त उक्त चाबी के दुरुस्त करने के लिए चाबी खोदने की तथा उसे दुरुस्त नहीं करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं जिस से परेशान होकर पार्षदों के द्वारा क्षेत्र वासियों को साथ लेकर आयुक्त चेंबर के समक्ष घंटो धरना दिया गया पार्षद की मांग है की नई वाटर सप्लाई व्यवस्था जब तक पूरी तरह से चालू नहीं हो जाती तब तक पुरानी व्यवस्था से जल सप्लाई जारी रखा जाए लेकिन आयुक्त है की नई आधी अधूरी व्यवस्था से जल सप्लाई करने पर अड़े हैं ऐसे में फजीहत क्षेत्र वासियों की है भीषण गर्मी में उन्हें जल आपूर्ति के लिए इधर.उधर भटकना पड़ रहा है आयुक्त का कहना है कि राजपुरा में कायाकल्प योजना में रोड का निर्माण किया गया है जिसे अभी खोदा नहीं जा सकता जब कि आयुक्त यह भूल रहे हैं कि इस मार्ग पर ही राजपुरा गेट के निकट रोड बनने के तुरंत बाद इसे तोड़ा गया है जबकि वर्तमान में भी वह रोड खुदा हुआ है ऐसे में आयुक्त के अडिय़ल रवैया से क्षेत्र की जनता परेशान है नई जल आवर्धन योजना की लाइनों को अभी पूरी तरह चालू नहीं किया गया है।