बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्कूलों में 6 माही परीक्षाएं प्री बोर्ड की प्रस्तावित संभावनाएं फिर भी ध्वनि विस्तारक पर प्रतिबंध नहीं शादी समारोह से लेकर अन्य आयोजनों में डीजे की धूम है इतना ही नहीं अस्पताल स्कूल प्रतिबंधित क्षेत्र हैं पर यहां भी डीजे की गूंज लेकिन जिम्मेदारों का इस और कोई ध्यान नहीं है वर्तमान में 6 माह की परीक्षाएं जारी है छात्र अपने भविष्य को संवारने में दिन रात पढ़ाई कर रहे हैं आगामी दिनों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी प्रस्तावित है जिसको लेकर छात्र तैयारी में लगे हैं परंतु विवाह समारोह में बजने वाले डीजे इन छात्रों की मेहनत पर व्यवधान पैदा कर रहे हैं विवाह समारोह में निकलने वाली बारात और उसमें बजने वाले डीजे की बुलंद आवाज स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और अस्पताल नर्सिंग होम में भर्ती मरिज तेज आवाज़ की पीड़ा झेल रहे हैं स्कूल और अस्पताल क्षेत्र में शोर गुल पर प्रतिबंध है परंतु यहां भी अनदेखी की जा रही है डीजे की इतनी तेज आवाज सीधे तौर पर हृदय पर असर करती है परंतु डीजे संचालक इन नियम कायदों की अनदेखी कर रहे हैं वहीं जिम्मेदार विभाग भी आंखें मूंदे बैठे हैं जिसके चलते यह पीड़ा सभी को सहन करनी पड़ रही है ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए सक्षम अधिकारी की अनुमति आवश्यक है परंतु यहां इसकी भी अनदेखी कर निर्धारीत आवाज से कई गुना तेज आवाज़ में डीजे की गूंज ने सभी को परेशान कर रखा है लेकिन प्रशासन है कि इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिससे पूरी व्यवस्था ध्वस्त है