राष्ट्रीय महासचिव का दावा
प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा

0
86

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि प्रदेश में भाजपा दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी पूरे प्रदेश का दौरा करने के बाद यह साफ हो गया है यह बात उन्होंने यहां भाजपा की प्रत्याशी अर्चना चिटनिस की विजय संकल्प रैली में भाग लेने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से कहीं उन्होंने कहा कि पार्टी एक जहाज है पार्टी की वजह से ही मुझे जाना जाता है पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हर्षवर्धन सिंह चौहान की बगावत के संबंध में पूछे गए मीडिया के सवालों के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी से सब की पहचान है पार्टी एक जहाज है अगर उस से फुदक कर कोई बाहर चला गया तो उस से कोई फर्क नहीं पड़ता है जो पार्टी से निकल गया वह लोगों के दिल से भी निकल गया भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस की विजय संकल्प रैली में शारीरिक होने के बाद गांधी चौक में सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों देश को ठगा है भाजपा की रीति और नीति साफ है जो कहती है वह करती है कांग्रेस की 18 माह की सरकार में कमलनाथ ने हजारों घोषणाएं की और अपने कार्यकाल में सैकड़ो को भी पूरा नहीं कर पाए भाजपा की सरकार गरीब कल्याण की सरकार है गरीबों को प्रधानमंत्री आवास बहनों को 1250 की पेंशन कन्या विवाह योजना यह जनकल्याण के कार्य हैं उन्होंने आव्हान किया कि आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी अर्चना चिटनीस को भारी बहुमत से विजय बनाएं भाजपा की सरकार बनेगी तो बहनों को तीन हज़ार तक की राशि प्रति माह दी जाएगी इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी विशेष रूप से उपस्थित थे तथा जनसभा को राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने भी सभा को संबोधित कर अपने विकास के दावे को दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here