दो दिवसीय उर्स ए रशीदे तरीक़त का आयोजन 22 और 23 फरवरी को

0
53

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हाफ़िज़ क़ाज़ी मोहम्मद नोमान अहमद अशरफी और मोहम्मद हुसैन अशरफी ने संयुक्त रूप से बताया कि बुरहानपुर में उर्स ए बदरे शरीयत व तरीकत, फातहे अफ्रीका,हजरत मौलाना अब्दुल रशीद अशरफी रहमतुल्ला अलेह उर्फ उर्स ए रशीद ए तरीकत का दो दिवसीय विशाल आयोजन बुरहानपुर में खानकाही निजाम की पुरानी परंपरा अनुसार 22 और 23 फरवरी को शहजादा सरकार ए बुरहानपुर पीरे तरीकत अलहाज हजरत अब्दुल बाकी मियां अशरफी की सरपरस्ती में और नब्बाजे इंसानियत, मुजाहिद ए अहले सुन्नत, हजरत मौलाना क़ाज़ी इरफान अहमद अशरफी साहब देवास की खास मौजूदगी में आयोजित किया गया है। इस क्रम में 22 फरवरी 2023 को बाद नमाज इशा स्थान बहारे अशरफी, लोहार मंडी, बुरहानपुर में उर्दू रोजनामा नया नजरिया उज्जैन के प्रधान संपादक डॉ सैयद नजर महमूद साहब की सदारत में मौलाना अब्दुल रशीद अशरफी के मनाकिब पर मुरत्तीबा किताब ” यादें जावेदा ” की तक्सीम और मुशायरा मनकबत व नआत का आयोजन किया गया है। इस प्रोग्राम में राष्ट्रीय उर्दू दैनिक इंकलाब के भिवंडी संवाददाता अहमद रजा अशरफी, मौलाना हाफ़िज़ क़ारी पीरे तरीकत फारूक साहब अशरफी(धुलिया) और मौलाना सूफी मुख़्तार अशरफ(सज्जादा नशीन खानकाहे अशरफया इंदौर) मेहमानों खुसूसी के तौर पर शरीक होंगे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर डॉक्टर जलील बुरहानपुरी करेंगे। 23 फरवरी जुमेरात को बहारे अशरफी बुरहानपुर में फजर की नमाज के बाद हल्का ए जिक्र, जोहर की नमाज के बाद संदल शरीफ और महफिले समा,, और असर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी,, मगरिब की नमाज के बाद फातिहा,,सलातो सलाम और लंगर का आयोजन किया गया है। दो रोज़ा प्रोग्राम की जिम्मेदारी हजरत मौलाना हाफिज काजी मोहम्मद नोमान अहमद अशरफी और मोहम्मद अहमद अशरफी के जिम्मे की गई है। आयोजन कर्ताओं ने नगर की सर्वसाधारण जनता और धर्म प्रेमी जनता से दो दिवसीय आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here