शहर की गली कूचो में बेरोक टोक घूम रहे लंपी वायरस से ग्रस्त आवारा पशु

0
79

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में बढ़ता लंपी वायरस का प्रकोप हजारों पशु वायरस की गिरफ्त में प्रशासन का दावा पशुओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है शहर की सड़कों गली कूचे में बेरोकटोक वायरस से ग्रस्त पशु घूमते देखे जा सकते हैं इन पशुओं पर किसी की कोई लगाम नहीं है ईधर पशु पालक ऐसे पशुओं की अनदेखी कर उन्हें खुला छोड़ रहे हैं जो मोहल्लों की गलियों में घूम दाना पानी चुग रहे हैं वही ऐसे आवारा पशुओं पर लगाम कसने में नगर निगम भी लापरवाही कर रहा है शहर की सड़कों गली और मोहल्लों में आवारा घूमने वाले पशुओं को पकड़ने में रुचि नहीं ले रहा है जो नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं इन दिनों जिले में लंपी वायरस से सैकड़ों पशु बीमार हैं वही बीमार पशु लोगों के घर घर पहुंच दाना पानी चुग रहे हैं जिन्हें पकड़ उनका उपचार किया जाना आवश्यक है आवारा पशुओं पर लगाम लगाने वाली नगर निगम और उसके जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे बीमार आवारा पशु जहां खुला घूम कर वायरस को फैला रहे हैं वहीं दूसरी ओर मार्गों पर आवागमन में बाधा बन रहे हैं जिस पर नगर निगम के नवागत आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को ध्यान देना चाहिए शहर के आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए निगम के बाद वाहन भी उपलब्ध है जिसका उन्हें उपयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here