बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निमाड़ की राजनीति के योद्धा स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान की जन्म जयंती 8 सितंबर को उनके गृह नगर शाहपुर के बड़ा बाजार में उनकी आदम कद प्रतिमा का अनावरण होना था इस अनावरण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व अन्य कई अतिथि इसमें शामिल हो रहे थे जिसके लिए एक पखवाड़े से जोरदार तैयारियां चल रही थी आमंत्रण पत्र होर्डिंग सब कुछ तैयार हो चुके लेकिन अचानक 7 सितंबर को सोशल मीडिया के द्वारा उनके पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान की ओर से यह खबर आई के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय कृषि मंत्री और अतिथि गण नहीं आ रहे हैं जिसके चलते प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर केवल आदरांजली का कार्यक्रम आयोजित होगा अचानक इस प्रकार मुख्यमंत्री के नहीं आने और प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम नहीं होने को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि यह वर्चस्व की लड़ाई और आपसी गुटबाजी का ही नतीजा है कि अचानक एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया दरअसल भाजपा भी तीन गुटों में बटी दिखाई दे रही है और यही वजह है कि इस आयोजन से केवल एक गुट का कद बढ़ता इसलिए अन्य गुटों ने पार्टी और सरकार पर दबाव बनाकर कार्यक्रम को ही निरस्त करवा दिया अब मुख्यमंत्री के आने की अन्य तिथि बताई जा रही है राजनीतिक सूत्रों की माने तो स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम अब किसी राजनीतिक लाभ के अवसर पर होना संभव बताया जा रहा है क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव भी नजदीक है और इसको लेकर भाजपा में एक से अधिक दावेदारों ने अभी से कमर कस रखी है ऐसे में अब यह कार्यक्रम किसी राजनीतिक लाभ के अवसर पर होना तय माना जा रहा है।