बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में जहां एक और करोड़ों का पोषण आहार घोटाला सामने आया है वहीं दूसरी ओर आदिवासियों पर राजनीति करने वाली प्रदेश सरकार के राज में आदिवासी स्कूलों के बच्चों को मध्यान भोजन के रूप में गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जा रहा है हम बात कर रहे हैं बुरहानपुर जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र धूलकोट के ग्राम वैशाली माध्यमिक स्कूल इस राम पालिया के माध्यमिक स्कूल तथा इसराम पालिया की प्राथमिक शाला की स्कूलों में मध्यान भोजन की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह के जिममें है जो आदिवासी बच्चों को गुणवत्ता विहीन भोजन परोस अपनी जेब भर रही हैं जब इस मामले में हमारी टीम ने इन गांव की स्कूलों का दौरा कर मध्यान भोजन की गुणवत्ता जानी तो उंगलियां दांतों तले दबा ली सरकार द्वारा मीनू के मान से स्कूलों में गुणवत्ता पूर्वक भोजन पहुंचना है इसके लिए भारी भरख़म बजट भी स्व सहायता समूह को दिया जाता है परंतु इसके बाद भी यदि पानी जैसी दाल खीर और कच्ची रोटी बच्चों को मिले तो फिर ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कैसे स्वस्थ होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है सरकार जहां एक ओर आदिवासियों की राजनीति का राग आलाप वाह वाही लूट रही है वहीं दूसरी ओर इन इलाकों को भेजे जाने वाले पोषण आहार में करोड़ों का घोटाला सामने आया है सरकार की मध्यान भोजन और पोषण आहार योजना भ्रष्टाचार का जरिया बनी हुई है इस पर किसी की कोई लगाम नहीं है जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देकर हकदार ओं को उनका हक उन तक पहुंचाने की व्यवस्था करना चाहिए।