बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगरीय निकाय चुनाव 2022 के लिए बुधवार को नगर सरकार के गठन के लिए 48 वार्डों में प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ जहां 48 वार्डों में 1 लाख 77 हज़ार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया महिला पुरुष युवक युतियां वृद्ध और विकलांगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया मतदान के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे नगरीय निकाय के इस चुनाव में भाजपा से माधुरी अतुल पटेल कांग्रेश से शहनाज इस्माइल अंसारी आप पार्टी से प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य 3 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा कांग्रेश और आप पार्टी के बीच रहा बुधवार को हुए मतदान में महापौर के 7 प्रत्याशियों के साथ ही 48 वार्ड के पार्षदों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद हो गया 48 वार्ड पार्षदों में भाजपा कांग्रेश आप पार्टी बहुजन समाज पार्टी एम आई एम के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय शामिल हैं निकाई के इस चुनाव में सात महापौर प्रत्याशियों के साथ ही 210 वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे बुधवार को होने वाले मतदान के बाद सभी के भाग्य ईवीएम में कैद हो चुके हैं निगम के लिए प्रथम चरण के इस मतदान में विकास को मुद्दा बनाकर क्षेत्र की जनता ने वोट किया है जिसके परिणाम 17 जुलाई को सामने आएंगे प्रातः 7 बजे से शुरू होने वाला मतदान शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से चला जिसमें प्रारंभिक रूप से 69% मतदान होने की बात सामने आई है अब तक स्थानीय निकाय के चुनाव में 85% से अधिक मतदान होने का रिकॉर्ड रहा है परंतु 69% के इस मतदान ने सत्ताधारी दल की धड़कने तेज कर दी हैं पूरी स्थिति का खुलासा 17 जुलाई को ईवीएम मशीनों के परिणाम उगलने के बाद ही साफ हो सकेगा तब तक प्रत्याशियों के समर्थक गुणा भाग कर अपनी अपनी जीत के दावे कर राजनीतिक माहौल को गरमाते रहेंगे।