सरकार के साथ जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए नितनए कार्य कर रहे जूनियर डाक्टर

0
259

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शिवनाथ शास्त्री आयुर्वेद कालेज के छात्र पिछले एक सप्ताह से प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर हडताल पर है, छात्रों की विभिन्न मांगो के साथ उन्हें आयुर्वेद पैथी के साथ मार्डन मेडीसिन एलुपैथी में भी प्रेक्टीस की मांग कर रहे है, साथ ही छात्रों की मांग है कि आयुर्वेद को लेकर एक अलग यूनिर्वसिटी की स्थापना की जाऐ आयुर्वेद को जबलपुर मेडिल साईंस युनिर्वसिटी से अलग करने से उसकी बहुत कुच्छ समस्याओं का निराकरण होगा। जबलपुर युनिर्वसिटी में समय पर परिक्षाऐं और परिणाम के साथ ही अन्य समस्याऐं है ऐसी ही पांच सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश भर के आयुर्वेद कालेज में हडताल जारी है। हडताल को सप्ताह भर होने को है पर सरकार उनकी मांगो पर ध्यान नही दे रही है, जिस के चलते छात्र कभी हवन पूजन कर आहूती दे रहे है ताकि सरकार को सदबुद्धि आऐ तो कभी यह छात्र आम जन के बीच पहुंच कर लोगों को अपने समर्थन में समर्थन पत्र भरवा रहे है। इसी के चलते मंगलवार को शिवरात्री के अवसर पर छात्र मंदिरों में पहुंचे और वहां आने वाले भक्तो को अपनी समस्या बताकर उनके समर्थन में समर्थन पत्र भरवाऐ, छात्रों की मांग है कि उन्हें मार्डन मेडीसिन में आकस्मिक रूप से प्रैक्टीस पर रोक लगाई गई है जब कि छात्रों का कहना है कि उनके सिलेबस में मार्डन मेडीसिन पढाया गया है तो फिर उनकी प्रैक्टीस पर पाबंदी क्ंयु लगाई जा रही है, छात्रों का कहना है कि इस प्रकार की रोक पडोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक में नही है फिर म.प्र. में क्युं छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी पांच सूत्रीय मांगो को सरकार मान नही लेती तब तक वह हडताल पर रहकर ऐसे ही नितनए कार्य कर आमजन से समर्थन की मांग करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here